गया में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत;

रिपोर्ट: इन्द्र मोहन पाण्डेय

 शंख्नाद: गया जिले में जीटी रोड पर सोमवार सुबह एक ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के थे। ऑटो में सवार कई लोग जख्मी भी हुए हैं। सभी को अस्पताल भेजा गया है।

आमस के रेगनियां गांव के 26 लोग दो ऑटो से तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा हुआ। ट्रक से हुई सीधी टक्कर में दोनों ऑटो चपेट में आ गए। सभी मरने वाले रेगनियां गांव के हैं। घायलों को औरंगाबाद के मदनपुर पीसएसी और गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी लोग रेगनियां गांव से औरंगाबाद के बालुगांव में तिलक चढ़ाने गए थे। लौटने के क्रम में घर पहुंचने से दो किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने से पूरे गांव में कोहराम मचा है।


Create Account



Log In Your Account