10 हजार से ज्यादा के पुराने नोट रखने पर लगेगा जुर्माना, हो सकती है 4 साल जेल; नोटबंदी पर सरकार का नया ऑर्डिनेंस

रिपोर्ट: ramesh pandey

नई दिल्ली.500-1000 के पुराने नोट रखने की लिमिट और जुर्माने के लिए मोदी सरकार ऑर्डिनेंस लाएगी। बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया गया। पुराने नोटों को बैंक में जमा करने की तारीख 30 दिसंबर है। यानी 30 दिसंबर के बाद आपके पास अगर पुराने नोट 10 हजार से ज्यादा पाए गए तो जुर्माना देने के साथ 4 साल की जेल भी होगी। हालांकि ये नहीं बताया गया है कि ये नियम 30 दिसंबर के बाद लागू होगा या 31 मार्च के बाद। लग सकता है 50 हजार जुर्माना... - न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि कैबिनेट ने पुराने नोट रखने की लिमिट और जुर्माने के लिए ऑर्डिनेंस लाने का फैसला लिया है। - 'ऑर्डिनेंस का नाम 'द स्पेसिफाइड बैंक नोट्स सेसेशन ऑफ लाइबिलिटीज ऑर्डिनेंस' रखा गया है।' - मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑर्डिनेंस के जरिए किसी शख्स के पास पुराने नोट रखने की लिमिट तय की जा सकती है। अगर किसी के पास तय सीमा से ज्यादा पुराने नोट मिले तो जुर्माना लगाया जा सकता है। - सरकार पुराने नोट रखने की लिमिट 10 हजार रुपए तय कर सकती है। इससे ज्यादा पुराने नोट मिलने पर 50 हजार या बरामद रकम का 5 गुना जुर्माना लग सकता है। - 8 दिसंबर को नोटबंदी के एलान के साथ सरकार ने ये भी कहा था कि पुराने नोट 31 मार्च तक जमा कराए जा सकते हैं। 30 दिसंबर तक बैंकों और पोस्ट ऑफिस में पुराने नोट जमा होंगे। इसके बाद ये नोट आरबीआई में जमा कराए जा सकेंगे। - हालांकि, बाद के नोटिफिकेशन्स में यह जिक्र नहीं है कि आरबीआई में कब तक पुराने नोट जमा कराए जा सकेंगे। रिजर्व बैंक की सिफारिशें भी शामिल - ऑर्डिनेंस के ड्राफ्ट में रिजर्व बैंक की सिफारिशों को भी शामिल किया गया है। - बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने का एलान किया था। देश की कुल करंसी का करीब 86 फीसदी (15.44 लाख करोड़) यही नोट थे। आरबीआई के मुताबिक, करीब 13 लाख करोड़ की ओल्ड करंसी बैंकों में वापस आ चुकी है। - सरकार के कड़े रुख के बाद पुराने नोटों को जलाने, फेंकने या मंदिरों में दान देने के मामले सामने आए थे। - सरकार ने ब्लैकमनी रखने वालों के लिए वन-टाइम विंडो ऑप्शन भी दिया था। इसके मुताबिक, अनडिक्लेयर्ड कैश का 50% टैक्स और पेनल्टी देकर इन्हें अकाउंट में जमा कराया जा सकता है। क्या हो सकता है ऑर्डिनेंस में? - ऑर्डिनेंस के जरिए 31 मार्च 2017 तक पुराने नोटों को आरबीआई में जमा कराने की इजाजत दी जा सकती है, लेकिन इसके लिए कड़ी शर्तें लगाई जा सकती हैं। - इन शर्तों में विदेश में रहने वाले लोगों, दुर्गम इलाकों में तैनात सेना या पैरा मिलिट्री के जवानों को वजह बताने के बाद पुराने नोट जमा करने की इजाजत दी जा सकती है।


Create Account



Log In Your Account