Tuesday, 3 December 2024, 8:49:26 pm

भाजपा हासिल करके रहेगी 185 प्लस का लक्ष्य : मोदी

रिपोर्ट: साभारः

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में हर हाल में 185 प्लस का लक्ष्य हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी की लड़ाई में बिहार का विकास खटाई में पड़ गया है. सात माह पहले जिसने मुख्यमंत्री की कुरसी का त्याग किया, अब वह उसी कुरसी को हासिल करने में जुटे हैं. नीतीश कुमार बिना कुरसी के एक दिन भी नहीं रह सकते. लालू प्रसाद के डर से धानुक समाज कांपता है. नीतीश कुमार ने उसी लालू प्रसाद से हाथ मिला लिया है. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के विद्यार्थियों को मैट्रिक व इंटर की छात्रवृत्ति नहीं दी गयी, तो विधानमंडल का अगला सत्र भाजपा नहीं चलने देगी. सोमवार को रवींद्र भवन में धानुक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के अतिपिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को बड़ी ही चालाकी से छात्रवृत्ति योजना से वंचित कर दिया गया है. सरकार ने यह घोषणा की है कि मैट्रिक में द्वितीय श्रेणी से पास एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को आठ हजार की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इसी तरह से इंटर के विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी से पास होने पर 15 हजार व द्वितीय श्रेणी से पास होने पर 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. सरकार ने इस लाभ से अतिपिछड़ा समाज को वंचित कर दिया है. अगर अतिपिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, तो अगला विधानमंडल सत्र भाजपा नहीं चलने देगी. उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा या जनसंघ सरकार में शामिल हुई है, अतिपिछड़ों को उनका हक दिलाया है. कपरूरी ठाकुर की सरकार ने जब आरक्षण देने की बात की, तो उस समय कैलाशपति मिश्र सरकार में वित्त मंत्री थे. उस समय जनसंघ सरकार में शामिल थी. इसी तरह से पंचायतों में अतिपिछड़ों को 20 फीसदी आरक्षण देने का एनडीए सरकार में शामिल रहते हुए भाजपा ने कराया. उन्होंने बताया कि धानुक, ततवा, कानू व चंद्रवंशी समाज की 32 फीसदी आबादी है. देंगे उचित भागीदारी : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने धानुक समाज के लोगों को राजनीति में भागीदारी दी है. फणीश्वर नाथ रेणु के पुत्र पद्म पराग वेणु और सुरेंद्र मेहता को भाजपा ने विधायक बनाया. अब नरेंद्र मोदी सरकार में रमाशंकर कठेरिया को मंत्री बनाया गया है. उन्होंने अगले चुनाव में धानुक समाज को अधिक भागीदारी देने का वादा किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में धानुक समाज को उचित भागीदारी मिलेगी. सम्मेलन को विधायक अरुण कुमार सिन्हा, सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, सूरज नंदन कुशवाहा, अखिल भारतीय धानुक सम्मेलन के आयोजक बलराम सिंह मंडल, शैलेंद्र आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर नंद किशोर यादव ने पहाड़ी में धानुक समाज के स्वतंत्रता सेनानी रामफल मंडल के नाम पर दो सामुदायिक भवन बनाने और आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की. सुशील मोदी ने भी अपने विधान परिषद कोटे से पहाड़ी क्षेत्र के विकास के लिए 15-20 लाख रुपये देने की घोषणा की. 190 सीटें जीतेगा एनडीए : पासवान केंद्रीय मंत्री व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने विधानसभा चुनाव में एनडीए को 190 सीटें मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 185, लेकिन हमने 190 सीटों का लक्ष्य तय किया है. पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में एनडीए को 30 सीटें मिलने का दावा किया था. जनता ने इससे ज्यादा सीटें दीं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकास के पथ पर देश आगे बढ़ रहा है. राज्य में एनडीए का विकास मुद्दा महत्वपूर्ण होगा. लोग जात-पात मजहब को भूल कर एनडीए को वोट करेंगे. लालू प्रसाद व नीतीश कुमार अपना अस्तित्व बचाने के लिए प्रयासरत हैं. सीएम के जनता दरबार में फरियादियों के जूता उतारने की नयी व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. नीतीश कुमार ने सस्ती लोकप्रियता के लिए जनता दरबार की व्यवस्था की थी. लोगों की समस्या हल होने के बजाय वहां से वे निराश होकर लौटते हैं. आवेदनों पर कार्रवाई करने के बजाय उसे बोरे में बंद कर रख दिया जाता है. राज्य सरकार की विफलता और न्याय नहीं मिलने से लोगों की नाराजगी के कारण जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आये दिन हंगामा समेत अन्य अप्रत्याशित घटनाएं हो रही हैं. जीतन राम मांझी को जनता दरबार को अविलंब स्थगित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सांसद चिराग पासवान का चुनावी अभियान बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर से 17 जनवरी से शुरू होगा. 18 को जमुई व 19 को भागलपुर के नाथनगर में कार्यक्रम होगा. चुनावी अभियान शुरू होने से पहले दिल्ली में सभी प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसमें लोजपा बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस शिरकत करेंगे.


Create Account



Log In Your Account