Wednesday, 18 December 2024, 4:55:19 pm

शशि थरूर का आरोप: दिल्ली पुलिस ने की थी मुझे फंसाने की कोशिश

रिपोर्ट: साभारः

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की कथित हत्या मामले में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने उन्हें और उनके एक घरेलू नौकर को फंसाने का प्रयास किया। थरूर ने दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी को 12 नवंबर को एक पत्र लिखा था, जिसे बुधवार को सार्वजनिक किया गया। इस पत्र में थरूर ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है। केरल से सांसद थरूर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री थे। थरूर ने पत्र में कहा है कि दिल्ली पुलिस के चार अधिकारियों ने उनके घरेलू सहायक नारायण सिंह से सात नवंबर को 16 घंटे और आठ नवंबर को 14 घंटे तक पूछताछ की। थरूर ने आरोप लगाया है कि एक अधिकारी ने दोनों ही दिन कथित तौर पर नारायण सिंह को शारीरिक रूप से प्रताडित किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''मैंने और उसने (नारायण) सुनंदा की हत्या की है, यह बात कबूल करवाने के प्रयास के तहत उस अधिकारी ने नारायण को बुरी तरह प्रताडिम्त किया।'' थरूर ने आठ नवंबर की रात बस्सी से टेलीफोन पर जताई गई चिंता का हवाला दिया। थरूर ने अपने पत्र में कहा, ''आप इस बात से सहमत होंगे कि इस तरह का आचार पूरी तरह अस्वीकार्य तथा गैरकानूनी है। एक निर्दोष व्यक्ति को मुजरिम घोषित करने के प्रयास के तहत शारीरिक उत्पीड़न का सहारा लिया गया।'' उन्होंने कहा, ''मैं आपसे अपील करता हूं कि इस तरह के गैरकानूनी आचरण को लेकर संबंधित अधिकारी के खिलाफ तत्काल उचित कार्रवाई की जाए।'' थरूर ने कहा, ''मैंने खुद को और अपने कर्मचारियों को किसी भी तरह की पूछताछ व जांच के लिए हमेशा उपलब्ध रखा है, लेकिन मेरे कर्मचारियों के प्रति अधिकारियों का हालिया व्यवहार कानून का पालन करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए गंभीर चिंता का विषय है।'' उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस पर उन्हें पूरा विश्वास है और जांच में पूर्ण सहयोग के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि सुनंदा पुष्कर की जहर देकर हत्या की गई। इस बयान के एक दिन बाद थरूर के पत्र को सार्वजनिक किया गया है। एक साल पहले राष्ट्रीय राजधानी का एक होटल में वह मृत पाई गई थीं। बस्सी ने मंगलवार को कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अंतिम चिकित्सकीय रिपोर्ट का निष्कर्ष है कि जहर देकर उनकी हत्या की गई थी। रीयल एस्टेट कारोबार से जुड़ी रहीं 52 वर्षीया सुनंदा पुष्कर ने शशि थरूर से वर्ष 2010 में विवाह किया था। दोनों की यह तीसरी शादी थी। पूर्व पति सुजीत मेनन से सुनंदा के एक बेटा है शिव पुष्कर मेनन जो अब 21 साल का हो गया है। अपने आवास में रंग-रोगन का काम चलने के कारण थरूर व सुनंदा पिछले साल दक्षिणी दिल्ली के होटल लीला पैलेस के एक कमरे में रह रहे थे। 17 जनवरी को वह होटल के अपने कमरे में मृत पाई गई थीं।


Create Account



Log In Your Account