पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बैंक को जन-जन से जोड़ने का काम किया है। देश के विकास और आत्मनिर्भरता में बैंक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
यादव ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक कैशलेस करनेवाला देश है। यह दर्शाता है कि भारत तकनीक के क्षेत्र में भी अग्रणी है।यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में बैंकिंग क्षेत्र का न सिर्फ लगातार विस्तार हो रहा है, बल्कि आम लोगों के जीवन से भी जुड़ रहा है। जनधन खातों के माध्यम से सरकार ने उन गरीबों का सपना साकार किया गया है,जो चाहते थे कि उनका भी एक बैंक अकाउंट हो।
यादव ने कहा कि सरकार ने गरीबों का न सिर्फ जन धन खाता खोला, बल्कि उसमें धनराशि भी डाली। आज जनधन खाता गरीबों की समृद्धि में बड़ी भूमिका निभा रहा है।