शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं है तालिबान, अमेरिका ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा है कि तालिबान इस वक्त शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं दिख रहा है|एक तरीके से ट्रंप प्रशासन ने तालिबान के साथ सीधी वार्ता की संभावना से इंकार कर दिया है जबकि किसी भी तरह की शांति वार्ता अफगानिस्तान के नेतृत्व में या अफगानिस्तान की ओर से ही होनी चाहिए थी|

हीथर नोर्ट ने कहा कि अमेरिका को लिखे एक पत्र में इस आंतकी संगठन (तालिबान) ने वार्ता की बात कही थी| उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तालिबान इस वक्त साथ बैठने और शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं दिख रहा है|  तालिबान के पत्र पर पूछे गए सवाल के जवाब में हीथर ने कहा, हमें लगता है कि अंतत: वह तैयार हो जाएंगे क्योंकि अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने का यही सबसे अच्छा तरीका है| हीथर नोर्ट ने कहा कि हमें नहीं लगता कि अफगानिस्तान की स्थिति का कोई सैन्य समाधान होगा और अंतत: इस मसले को राजनीतिक तरीके से सुलझाया जाना चाहिए| 


Create Account



Log In Your Account