कोरोना काल में आयोजित 'ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता' में कई देशों से शामिल हुए प्रतिभागी

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना :  सोनी कला केंद्र, अमरेश एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं एबीपी यस फिल्म्स के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता “अबकी बारी, आपकी बारी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया| गाँधी मैदान के दक्षिणी छोर स्थित आधारशिला कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर समाजसेवी व बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राम लाल खेतान सहित निर्णायक मंडली में शामिल गणमान्य लोगों ने विधिवत उद्घाटन किया| कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता में लंदन, कनाडा, जर्मनी, दुबई, नेपाल सहित भारत के अन्य कई राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर लाइव परफॉर्म दिया|

उल्लेखनीय है कि “अबकी बारी, आपकी बारी” कार्यक्रम के जरिये कोरोना काल में घर बैठे टॉप-5 (कलाकारों/प्रतिभागियों) विजेताओं को प्लेबैक सिंगिंग का सुनहरा अवसर प्रदान करना है| इस ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप मोमेंटो, सर्टिफिकेट और उपहार भेंट किया गया| इसके अलावा “अबकी बारी, आपकी बारी” कार्यक्रम के विजेताओं को सोनी कला केंद्र, अमरेश एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं एबीपी यस फिल्म्स के निर्देशन में बननेवाली शॉर्ट फिल्म्स, हिंदी एल्बम एवं डॉक्युमेंट्रीज में काम करने का अवसर भी दिया जाएगा|

कार्यक्रम के पश्चात रामलाल खेतान सहित निर्णायक मंडली में शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सोनी कला केंद्र, अमरेश एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं एबीपी यस फिल्म्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता की सराहना करते हुए इसे एक अनूठा पहल बताया|

निर्णायक मंडली में किरण कांत वर्मा (फिल्म डायरेक्टर), स्क्वार्डन लीडर जे.के. शर्मा, मेजर विकास रंजन सिंह, प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ (एन.एम.सी.एच. पटना) डॉ. रीता चकोर, विनोद कुमार दत्त (अभिनेता), फैशन डिजाइनर स्नेह लता गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थें|


Create Account



Log In Your Account