Sunday, 26 January 2025, 2:03:50 pm

धोनी के संन्यास पर चौंके क्रिकेट दिग्गज, किसने क्या कहा

रिपोर्ट: साभारः

मेरे लिए यह खबर चौंकाने वाली है। मेरे विचार से उन्हें कम से कम दो साल और खेलना चाहिए था क्योंकि वह काफी फिट खिलाड़ी हैं। - दिलीप वेंगसरकर, पूर्व क्रिकेटर मरते वक्त मैं जो सबसे अंतिम चीज देखना चाहूंगा वह 2011 के विश्व कप फाइनल में लगाया गया धोनी का विजयी छक्का होगी। -- सुनील गावस्कर जल्दबाजी में नहीं लिया निर्णय : बीसीसीआई यह जल्दबाजी में लिया गया निर्णय नहीं है। यह फैसला काफी सोच विचार के बाद गहन चिंतन के बाद किया गया है। बोर्ड जानता था कि धोनी किसी एक प्रारूप को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं ताकि अन्य दोनों प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। मेलबर्न मैच के बाद उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं। मैंने पूछा कि क्या यह उनका अंतिम फैसला है तो उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए, पहले मैं टीम को इस फैसले की जानकारी देना चाहता हूं, उसके बाद बोर्ड इसकी औपचारिक घोषणा कर सकता है। -- संजय पटेल, बीसीसीआई सचिवमैं चौंक गया कि उन्होंने बीच सीरीज में ही संन्यास ले लिया। शायद उन्होंने जल्दबाजी यह फैसला किया है। हालांकि उन्हें लगा होगा कि यही सही समय है कि अब जिम्मेदारी दूसरे को सौंप दी जाए। - चंदू बोर्डे, पूर्व क्रिकेटर बहुत बड़ा फैसला है यह। मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम यह सीरीज खेलना चाहिए था। चोट के कारण वह पहले टेस्ट में भी नहीं खेले थे। हालांकि बतौर कप्तान विदेश में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। - अजित वाडेकर, पूर्व क्रिकेटर अगर अंतिम ओवर में 15 रन बनाने हों और दबाव धोनी पर नहीं गेंदबाज पर होगा। -- इयान बिशप उन्होंने कप्तानी का बेमिसाल उदाहरण पेश किया। विपरीत हालात में संतुलित रहने की उनकी क्षमता और कप्तानी की उनकी खूबी के लिए मैं उनका बेहद सम्मान करता हूं। -- राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेटर में शानदार कैरियर के लिए बधाई माही। एक साथ खेलकर हमेशा लुत्फ उठाया। अगला लक्ष्य 2015 वर्ल्ड कप मेरे दोस्त। - सचिन तेंदुलकर, पूर्व क्रिकेटर बहादुरी से आपने अगुआई की और बहादुरी से ही आपने विदाई ली। - सुरेश रैना, क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में शानदार कैरियर के लिए बधाई धोनी भाई। आपकी कमी जरूर टेस्ट में खलेगी। - आर विनय क्रिकेटर, क्रिकेटर धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से दुखी महसूस कर रहा हूं। - संजय मांजरेकर, पूर्व क्रिकेटर धोनी के इस फैसले ने हम सबको चौंका दिया है। हालांकि यह उनका फैसला है। मैं धोनी को संन्यास के लिए बधाई देता हूं। - बिशन सिंह बेदी, पूर्व क्रिकेट धोनी मेरे हीरो हैं। हम सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बात करते हैं, लेकिन रांची के इस खिलाड़ी में उतनी ही प्रतिभा है जितनी कि इस खेल के किसी अन्य खिलाड़ी में। -- कपिल देवजहां तक वनडे क्रिकेट की बात है तो धोनी भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। -- सौरव गांगुली धोनी की संन्यास की खबर चौंकाने वाली है। यह काफी कठिन फैसला है लेकिन अचानक नहीं। मैं उम्मीद कर रहा था कि वह सिडनी मैच के बाद कप्तानी से संन्यास का ऐलान करेंगे लेकिन यह नहीं सोचा था कि वह बतौर खिलाड़ी भी संन्यास लेंगे। मेरा अब भी मानना है कि उनमें और दो या तीन साल क्रिकेट बचा है। - सुनील गावस्कर, पूर्व भारतीय कप्तान मुश्किल हालात में बेहद सहज रहना उनकी खासियत है। वह भावनाओं को खुद पर हावी नहीं होने देते। भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उसे धोनी जैसा कप्तान मिला। -- वीवीएस लक्ष्मण ‘धोनी को सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा करनी चाहिए थी। टाइगर पटौदी और सौरव गांगुली ने टीम बनाने में मदद की लेकिन धोनी ने टीम को सर्वोच्च मुकाम पर पहुंचाया। हम वनडे और टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा टेस्ट में भी नंबर वन बने।’ - इरापल्ली प्रसन्ना, दिग्गज स्पिनर


Create Account



Log In Your Account