रक्सौल. केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि नेपाल व उतर भारत में भूकंप से हुए क्षति के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वंय राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नेपाल में सबसे पहले भारत की ओर से रेसक्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंची। नेपाल जाने के लिए सुगम सड़क मार्ग रक्सौल से है। इसलिए इस मार्ग से ही होकर सभी तरह की राहत समाग्री भेजी जा रही है। इसके अलावा सीतामढ़ी, जोगबनी आदि बॉर्डर इलाके से होकर नेपाल जाने वाली सड़क से भी राहत समाग्री भिजवाने का काम किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री रक्सौल में चल रहे राज्य सरकार एवं एसएसबी के राहत शिविरों का निरीक्षण करने के बाद भारतीय वाणिज्य दूतावास के अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से आने वाले लोगों के लिए एसएसबी की ओर से राहत शिविर बनाया गया है। यहां नेपाल से आने वाले सभी पीड़ितों के खाने-पीने व इलाज के अलावा उन्हें रक्सौल रेलवे स्टेशन तक पहुंचाए जाने की मुक्कमल व्यवस्था की गई है। केन्द्र सरकार ने रक्सौल से कन्या कुमारी तक जीरो टिकट पर उनके गणतव्य तक पहुंचाने के लिए ट्रेनों में व्यवस्था सुनिश्चित की है। सरकार की प्रमुखता में रेस्क्यू ऑपरेशन, राहत के अलावा पुर्नवास है। प्रधानमंत्री नेपाल में बेधर लोगों के पुर्नवास पर भी विचार कर रहे हैं। गुजारात के कछ में आई प्रलंकारी भूकंप के बाद पुर्नवास के मॉडल से पुर्नवास की व्यवस्था करने की योजना बनाई जा रही है। केन्द्र के सभी मंत्रियों को भूकंप पीड़ितो की मदद के लिए लगाया गया है। नेपाल से अब तक एसएसबी के कैंप में दिन के बारह बजे तक 33 हजार 268 लोग नेपाल से रक्सौल पहुंच चुके हैं। इनमें एक हजार दो सो उन्नहतर लोगों का इलाज कराया गया है, जिसमें 26 ऐसे भी लोग थे जिन्हें अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है। नेपाल से आए 26 विभिन्न देशों के लोगों को भी शिविर के माध्यम से मदद पहुंचाई गई। वहीं, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि एएसएसबी की ओर से 50 बस के अलावा डाक्टरों की टीम को भी काठमांडू भेजा गया है। नेपाल में रह रहे पीड़ितों के मदद में लोग लगे हैं। मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विधान पार्षद संजय मयूक, विधायक प्रमोद कुमार, अजय कुमार, कृष्णनंदन पासवान, सचिन्द्र सिंह, राष्ट्रीय गोवंश के अध्यक्ष मैंकेश्वर नेपाल में भारतीय दूतावास की कौसंलर अंजु वर्मा, एसएसबी के आईजी संजय कुमार उपस्थित थे।