नए साल का जिक्र आते ही यूथ के मन में ग्रीटिंग देना, मोबाइल से मैसेज भेजना, लेट नाइट पार्टी, मूवी देखना, गिफ्ट्स देना, घूमना-फिरना इन्ही सब का ख्याल आता है। ऐसे में इन चीजों के कारोबार से सीधे या अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ी कंपनियों के लिए मांग के लिहाज से यह पीक सीजन रहता है। मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि इन कंपनियां के तीसरी तिमाही के नतीजों में इसका असर दिख सकता है। जनवरी में कंपनियां अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी ऐसे में कुछ कंपनियों के शेयर खरीदकर आप छोटी अवधि में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। मनीभास्कर अपने पाठकों के लिए विभिन्न रिसर्च फर्म की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर अच्छी फंडामेंटल वाली ऐसी 10 कंपनियां झांट कर लाया है जिन पर 'Happy New Year' का असर देखने को मिल सकता है। लिहाजा इन शेयरों को पोर्टफोलियों में शामिल करके छोटी अवधि में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इन सेक्टर्स की कंपनियों पर दिखेगा असर लंबे वीकेंड के चलते टूर एंड ट्रैवल्स के साथ होटल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। न्यू ईयर पार्टियों की चलते लिकर कंपनियों की डिमांड भी साल के आखिर में बढ़ने की उम्मीद है। इस सीजन में ग्रीटिंग, खिलौने और गिफ्ट कंपनियों की बिक्री बढ़ने से आय बढ़ सकती है। मल्टीप्लेक्स में फुटफॉल बढ़ने से कंपनियों की आय में इजाफा होता है। क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते पोल्ट्री के कारोबार से जुड़ी कंपनियों को फायदा मिलना तय है। क्या कहते है एक्सपर्ट फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर के मुताबिक, लंबे वीकेंड के चलते टूर एंड ट्रैवल्स के साथ होटल कंपनियों के शेयरों में तेजी रहने की उम्मीद है, क्योंकि इन वीकेंड के जरिए कंपनियों की आय में अच्छी ग्रोथ रह सकती है। ऐसे में कॉक्स एंड किंग्स, थॉमस कुक, ताज जीवीके और महिंद्रा हॉलिडेज में छोटी से मध्यम अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। 1. कॉक्स एंड किंग्स खरीदें छोटी अवधि का लक्ष्य 350 रुपए है। क्यों खरीदें के आर चोकसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर की वैल्युएशन आकर्षक है। नई सरकार का टूरिज्म पर फोकस बढ़ने से कंपनी को फायदा होगा। 2. थॉमस कुक खरीदें 170 रुपए के लक्ष्य की उम्मीद है। क्यों खरीदें कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी है। विदेशी और घरेलू निवेशकों का निवेश जारी है।