Saturday, 14 December 2024, 12:34:31 am

मेरे मन में हिंदू धर्म के लिए आदर है :आमिर

रिपोर्ट: साभारः

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट अभिनेता आमिर खान का कहना है कि उनके मन में हिंदू धर्म के लिये आदर है। आमिर खान की फिल्म पीके अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई है और कई लोगों ने इस फिल्म पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का बहिष्कार करने की मुहिम भी चल रही है। कुछ लोगों ने तो आमिर खान और निर्देशक राजकुमार हिरानी के खिलाफ यह कहकर मामला भी दर्ज कराया है कि यह फिल्म हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। आमिर ने फिल्म का बचाव करते हुये कहा कि मेरे मन में हिंदू धर्म के प्रति आदर है। जब मेरी पहली पत्नी रीना की मां हवन कराती थी तो मैं भी उसमें शामिल होता था। आमिर का कहना है कि फिल्म पीके किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं है। यह फिल्म उन लोगों के खिलाफ है जो धर्म के नाम पर लोगों का शोषण करते हैं और उनकी भावनाओं से खेलते हैं।


Create Account



Log In Your Account