Thursday, 12 December 2024, 6:36:11 am

लालू की बेटी की आज दिल्ली में होगी सगाई, शामिल होंगे कई दिग्गज

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

पटना | राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री राजलक्ष्मी की सगाई सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेजप्रताप के साथ मंगलवार को दिल्ली स्थित घिटोरनी फार्म हाउस में होगी। यह फार्म हाउस राजद सांसद प्रेमचंद गुप्ता का है। इस दौरान पुराने जनता परिवार के सभी बड़े नेताओं का जुटान होगा। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को इस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। दोपहर एक बजे से सगाई की रस्म शुरू होगी। राबड़ी देवी तथा उनका परिवार यहां आ चुका है। आयोजन में मुलायम सिंह यादव तो रहेंगे ही, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा आदि भी आएंगे। यह आयोजन जनता परिवार की पुरानी पार्टियों के विलय की कवायद का एक और खास मौका साबित होगा। पिछले दिनों ऐसी छह पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने बैठकर विलय की बात तय की थी और इसके स्वरूप का जिम्मा मुलायम सिंह यादव को दिया था। सोमवार की इस जुटान में स्वाभाविक तौर पर इस दिशा में भी बात होनी है। सगाई के बाद तिथि तय होने पर मुलायम के गांव सैफई में तिलक होना है। बीते 28 नवंबर को दिल्ली में लालू और मुलायम की उपस्थिति में दोनों परिवार के सदस्यों की मुलाकात हुई थी। उसी दिन शगुन की तारीख तय हुई थी। फिर लालू प्रसाद अपने परिवार के साथ लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में 7 दिसंबर को शगुन लेकर पहुंचे थे जहां सगाई के कार्यक्रम पर औपचारिक मुहर लगी थी।


Create Account



Log In Your Account