Saturday, 4 January 2025, 2:42:06 pm

पति की चिता में कूदकर सती हो गयी पत्नी

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में एक 65 वर्षीय महिला के अपने पति की चिता पर कूदकर ‘सती’ होने का मामला प्रकाश में आया है. मामला जिले के काढा प्रखंड के परमिनिया गांव का है.पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला का नाम दहवा देवी है और उसके पति चरित्र यादव (70) की लंबे समय से कैंसर रोग से ग्रसित होने के कारण कल सुबह मृत्यु हो गयी थी. उन्होंने बताया कि चरित्र यादव के मौत के बाद उनके रिश्तेदारों के पहुंचने पर उनके परिजन गांव के एक मंदिर के समीप उनका अंतिम संस्कार करने ले गए. पंकज ने बताया कि शाम तक अंतिम संस्कार का कार्य पूरा हो जाने पर लोग लौटकर परमिनिया गांव स्थित एक नलकूप पर स्नान करने लगे. उन्होंने बताया कि दहवा देवी और उनकी बहू परंपानुसार घर पर थीं. इसी बीच चरित्र यादव के


Create Account



Log In Your Account