पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर दिव्यांग-जनों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी| श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल (गांधी मैदान) के प्रांगण से शुरू हुई मतदाता जागरूकता रैली के जरिये दिव्यांग-जनों ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक किया ताकि मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके| पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया|
मतदाता जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए दिव्यांग-जन भी सदैव सक्रिय रहे हैं| दिव्यांगजन समाज के महत्वपूर्ण अंग है, इनकी सोच और हौसले सराहनीय है| समाज के सभी वर्गों के लोगों को इनसे सीख लेते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करना चाहिए| मतदाता जागरूकता अभियान में लगे सभी दिव्यांगजनो को मैं शुभकामना और बधाई देता हूं|
बिहार विकलांग अधिकार मंच के राज्य सचिव राकेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस मतदाता जागरूकता रैली के जरिये दिव्यांग-जनों ने राजधानी के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूमकर लोगों से मतदान में शरीक होने की अपील की| इस मतदाता जागरूकता रैली को सफल बनाने में नोडल पदाधिकारी पी.डब्ल्यू.डी. कोषांग सह सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पटना श्रेया कश्यप के अलावे उमंग बाल विकास संस्थान के सतीश कुमार, बिहार नेत्रहीन परिषद के डॉ. नवल किशोर शर्मा, जीवन ज्योति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी राजीव रंजन कुमार, दिव्यांग फ्यूचर एसोसिएशन के नीतेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार, बिहार एसोसिएशन ऑफ द डेफ इंद्रदेव कुमार, दिव्यांग विकास मंच के कृष्णा कुमार ने अपना अहम योगदान दिया|
इस अवसर पर दिव्यांग राधा कुमारी, साक्षी कुमारी, राकेश कुमार पांडे, गुड्डू कुमार, रवि कुमार, जोगेंद्र गुप्ता, अनिल कुमार, चंदन कुमार, राजेश, पप्पू, प्रवीण, पिंकू, आलोक, मनोज के अलावे दर्जनों दिव्यांग-जनों ने अपने हाथों में तख्ती लेकर तरह-तरह के नारों (लोकतंत्र की यही पहचान, हर कोई करें मतदान, दिव्यांगजन ने ठाना है, वोट देने जाना है) से लोगों को मतदान में भागीदार बनने के लिए अवेयर किया|