3 जिले की 9 योजनाओं के लिए 65.60 करोड़: नन्द किशोर

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना :  बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के तीन जिले की नौ योजनाओं के लिए 65.60 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत योजना के तहत जहां 6 उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कराया जायेगा वहीं 16.64 किमी पथांश लम्बाई में सड़कों के मजबूतीकरण का कार्य किया जायेगा।

श्री यादव ने आज यहाँ बताया कि विभागीय निविदा समिति ने अपनी बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर और भागलपुर की योजनाओं पर मंजूरी की मुहर लगायी है। भागलपुर की दो योजनाओं के लिए जहां 07.22 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है| वहीं मुजफ्फरपुर की छह योजनाओं के लिए समिति ने 48.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए

श्री यादव ने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया में तीन लालटेन चौक से हरिवाटिका चौक व मुहर्रम चौक से बीएसएनएल ऑफिस तथा समाहरणालय चौक से स्टेशन चौक पथ के लिए 09.56 करोड़ रुपये की समिति ने मंजूरी दी है। मुजफ्फरपुर में देवरिया-बरूराज पथ में तीन उच्च स्तरीय आरसीसी पुल बनेंगे। समिति ने इस मार्ग के तीसरे किमी में पुल निर्माण के लिए 03.96 करोड़, छठे किमी में इसी तरह के पुल के लिए 03.77 करोड़, 14वें किमी में इसी प्रकार के पुल निर्माण के लिए 04.83 करोड़, बोचहा-केओत्सा रोड के 33वें किमी में आरसीसी पुल के लिए 04.85 और तुर्की रोड (एनएच 77) के चौथे किमी में इसी प्रकार के पुल निर्माण के लिए 04.41 करोड़ रुपये तथा झपहा-मीनापुर रोड को इंटरमीडिएट लेन से डबल लेन में बदलने के लिए 26.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है। भागलपुर में तिलकामांझी-चम्पानगर पथ के लिए 04.19 करोड़ और इसी जिले में धोरैया के इंगलिश मोड़ से पुनसिया वाया जठोरनाथ में कटरिया नदी पर आरसीसी पुल के लिए 03.52 करोड़ रुपये की समिति ने मंजूरी दी है। स्वीकृत योजना को 5 से 22 माह के भीतर पूरा कर लेना है|

श्री यादव ने स्वीकृत योजना को ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया है। विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया में खुलापन व पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उदेश्य से निविदा समिति के सभी निर्णय को विभागीय वेबसाइट http://rcd.bih.nic.in पर अपलोड किया गया है।

 


Create Account



Log In Your Account