आम आदमी पार्टी यूथ विंग के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की हुई पहली बैठक

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : आम आदमी पार्टी यूथ विंग के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की राजधानी के किदवईपुरी स्थित प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई।  प्रदेश स्तरीय कमिटी की घोषणा के बाद यूथ विंग की यह पहली बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुये आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष शहान परवेज ने कहा कि वर्तमान में घोषित पाँच सदस्यीय प्रदेश यूथ कमिटी का शीघ्र विस्तार किया जायेगा। साथ ही जोनल एवं जिला कमिटियों का भी शीघ्र गठन किया जायेगा। इसके लिये 15 नवम्बर तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है। श्री परवेज ने कहा कि जिन-जिन जिलों में पहले से यूथ कमिटी मौजूद है, वहाँ पुनः बैठक कर कमिटी का विस्तार किया जायेगा। साथ ही दूसरी राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संगठनों से आने वाले ईमानदार युवाओं को भी यथोचित स्थान दिया जायेगा।

आम आदमी पार्टी यूथ विंग के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक में पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय कुमार सिन्हा, वरिष्ठ नेता विकास आनन्द एवं कार्यालय प्रभारी कृष्णमुरारी ने यूथ विंग के नवनियुक्त सभी प्रदेश पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। मो. फ़ैज़ अकरम सहित कई नये जुड़े सदस्यों को भी माला पहना कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश यूथ कमिटी के उपाध्यक्ष नागमणि एवं सोनू राज, महासचिव शाश्वत राय, प्रवक्ता धनंजय सिंह सोनू, मगध जोन के युवा अध्यक्ष रोनित ठाकुर के अलावे संतोष कुमार, गुरजीत, मो. फ़ैज़ अकरम, सौरव शर्मा, चंदन कुमार, मो, शाहनवाज, सुजीत कुमार सिंह, मो. जाहिद खान, अम्बरेश कुमार सिंह, अयन कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।


Create Account



Log In Your Account