सलीम खान ने ठुकराया पद्म श्री

रिपोर्ट: साभारः

मुंबई। बॉलीवुड लेखक सलीम खान ने भारत के चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री अपनाने से इंकार कर दिया है। इस बारे में बात करते हुए सलीम ने कहा, 'अब वो मुझे पुरस्कार दे रहे हैं जो बाकी लोगों को बहुत पहले मिल गया है। मेरा योगदान सिनेमा में उससे बहुत ज्यादा है जितनी उसे पहचान मिली है। इसलिए मैंने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया।' लेखक उदय तारा नायर ने सलीम का साथ देते हुए कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में उनसे बहुत जूनियर लोगों को ये पुरस्कार मिला है। उनमें माधुरी दीक्षित, सैफ अली खान जैसे कई कलाकार शामिल हैं। उन्होंने बीजेपी को (चुनाव में) सपोर्ट किया था, इसका मतलब ये नहीं कि वो उन्हें कोई भी पुरस्कार देंगे। अगर वो उन्हें सम्मानित करना चाहते हैं तो उन्हें पद्म भूषण या पद्म विभूषण देना चाहिए था।' दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा जाएगा। खुद उनकी पत्नी सायरा बानो ने इसकी पुष्टि की है। दिलीप कुमार को 1991 में पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया था। इस साल अमिताभ बच्चन का नाम भी पद्म विभूषण दिए जाने वाले कलाकारों की लिस्ट में शामिल है। हिन्दी फिल्म जगत पिछले पांच सालों से मांग कर रहा है कि दिलीप कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए लेकिन सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।


Create Account



Log In Your Account