मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के दोषियों को जल्‍द से जल्‍द मिले सजा : महिला विकास मंच

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : मुजफ्फरपुर शेल्‍टर हाउस मामले में दिल्ली के साकेत स्थित विशेष कोर्ट द्वारा सुनाये गए फ़ैसले का महिला विकास मंच ने स्‍वागत करते हुए यह मांग की है कि मुजफ्फरपुर के दोषियों को जल्‍द से जल्‍द सजा सुनाई जाये। मंच की संरक्षक वीणा मानवी ने कहा कि मुजफ्फरपुर हो या निर्भया, महिलाओं  पर अत्‍याचार करने वालों पर कोई रहम नहीं किया जाये। हमें न्‍यायालय पर पूरा भरोसा है। आज भी मुजफ्फरपुर मामले में न्‍याय की जीत हुई है, लेकिन प्रदेश की महिलाएं चा‍हती हैं कि इस मामले में दोषियों को जल्‍द से जल्‍द सजा सुनाई जाये, न कि निर्भया की तरह सात साल की देरी हो।

वीणा मानवी ने उक्‍त बातें आज मकर संक्रांति के बाद आज महिला विकास मंच के द्वारा कासा पिकोला, गार्डन कोर्ट क्‍लब, फ्रेजर रोड, पटना में आयोजित दही – चूड़ा भोज के बाद प्रेस वार्ता में कहीं। इस दौरान मंच की महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले सालों साल से हम कार्य कर रहे हैं। महिला उत्पीड़न पर तमाम जगह हमारी टीम बन गई। दिल्ली, कोलकाता और झारखंड में भी टीम बन गई हैं। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से बिहार विधान सभा चुनावों में 10 प्रतिशत सीट की डिमांड भी की है।  संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान मंच की प्रदेश अध्यक्ष उषा सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सरोज जयसवाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा उपाध्यक्ष फहीमा खातून भी मौजूद रहीं।

 


Create Account



Log In Your Account