बिहार राज्य मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी संघ लिमिटेड के कार्यालय में शोक सभा का हुआ आयोजन

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

राजधानी पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित बिहार राज्य मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी संघ लिमिटेड के कार्यालय में प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया| इस शोक सभा में जन्दाहा प्रमुख प्रखंड मनीष सहनी की हत्या पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली दी गयी|

इस अवसर पर उपस्थित उपाध्यक्ष प्रो0 शिवशंकर निषाद ने कहा कि वाचित समाज का प्रखंड प्रमुख दबंगों को 12 दिन भी बर्दाश्त नहीं हुआ और मनीष सहनी की हत्या कर दी गयी| सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल चलाकर मनीष सहनी के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए तथा मृतक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी के साथ 15 लाख रूपये की मुआवजा राशि उपलब्ध करायी जाए|

पटना : संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार निषाद ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे प्रमुख के शोकाकुल समर्थकों पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज एवं फायरिंग किया जाना दमनात्मक एवं अन्यायपूर्ण रवैया है| बिहार राज्य मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी संघ लिमिटेड इस पुलिसिया बर्बरता की घोर निंदा करते हुए पुलिसिया फायरिंग में मृत गुलशन कुमार सहनी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं 50 लाख रूपये की मदद के अतिरिक्त घायलों को 5-5 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग करती है|

संघ के अध्यक्ष सकलदेव सहनी ने मृतक एवं घायलों के परिजनों को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने की मांग की| उन्होंने कहा कि अगर तत्काल कार्रवाई पूरी नहीं हुई तो सरकार की संवेदनहीनता और पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ संघ की ओर से चरणबद्ध रूप से आन्दोलन किया जाएगा|

इस शोक सभा में संघ के मीडिया प्रभारी जय शंकर, अजय कुमार आनंद, अमरजीत कुमार, अभय कुमार, गुड्डी बेगम, निशा, नेहा, दीपक कुमार के अलावा संघ से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थें|


Create Account



Log In Your Account