पटना : बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि भारी वर्षा और बज्रपात की पूर्व जानकारी प्राप्त करने के लिए सूबे के पंचायतों में मौसम मापक यंत्र की स्थापना की जायेगी।
श्री चौधरी आज यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्षानुपात की पूर्व जानकारी नहीं मिल पाने के कारण राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी वर्षा और अचानक ठनका गिरने से बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति होती है। इसकी पूर्व सूचना के लिए पंचायत स्तर पर मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आवष्यक उपकरण लगाये जायेंगे।
सहयोग कार्यक्रम में आये वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बब्लु ने कहा कि जल जीवन हरियाली का मनुष्य के जीवन में बड़ा महत्त्व है। इससे हम प्रकृति के कोप से तो बचते ही है धरती को भी ऑक्सीजन उगलने का आधार प्राप्त होती है।
इस मौके पर राज्य के विभिन्न भागों से आये बड़ी संख्या में फरियादियों की शिकायतों का मंत्रीद्वय ने निष्पादन किया। गया जिला के गुरूआ से आये अभय कुमार पिंटु ने आईटी में जिला स्तरीय सुरक्षित मेधा सूचि में अवशेष रिक्त पदों पर नियोजन के बारे में, नूरसराय (नालंदा) से आये पंकज कुमार ने अधूरी जल योजना के बारे में, सुपौल जिले के किशनगंज से आये लाल बहादुर शाह ने पथ निर्माण के संबंध में, मुंगेर जिले के कल्याणपुर से आये नारद प्रसाद सिन्हा ने तालाब की बंदोवस्ती के बारे में ज्ञापन दिया।
इसके अलावा चकडिह रोहतास से आये महेन्द्र प्रसाद, संदेश भोजपुर से आये मुन्ना सिंह, सोनपुर से आये राणा अरूण कुमार सिंह, अरवल के मखदुमपुर बाद से आयी अनिता कुमारी, रोहतास जिले के विक्रमगंज से आये विष्णु शंकर तिवारी, कटिहार जिले के बरारी से आये कैलाश साह, नालंदा जिले के सिलाव से आये राजीव नंदन सिन्हा, मुजफ्फरपुर से आये राकेष राय आदि ने अपनी शिकायतें दर्ज करायी। अधिसंख्य मामलों में मंत्रीद्वय ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को मामले की निष्पादन का निर्देश दिया।