पटना : डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार, सचिव, कृषि विभाग, बिहार, पटना के द्वारा बामेती, पटना के सभागार में आयोजित बामेती के 20वाँ स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर बामेती परिसर में लगाये गये जीवंत प्रदर्शनी का कृषि सचिव ने अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी सीमांत एवं भूमिहीन किसानों के लिए स्वरोजगार एवं अतिरिक्त आय के साधन का सुनहरा अवसर का प्रदान करेगा।
इस प्रदर्शनी का आयोजन 10 से 12 अगस्त, 2021 तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्य के प्रत्येक जिले के प्रत्येक प्रखंड से 01-01 किसान प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं। जीवंत प्रदर्शनी के रूप में कुक्कूटपालन, मधुमक्खीपालन, बायो फ्लाॅक फीस फार्मिंग, मखाना उत्पादन, पर्ल की खेती, रेशम का कीटपालन, अवशिष्ट फूलों से सामग्रियों का निर्माण, मशरूम उत्पादन, हैण्डीक्राफ्ट, पशु आहार मशीन एवं सोया पनीर से संबंधित कुल 12 स्टाॅल लगाए गए हैं।
डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार, सचिव, कृषि विभाग, बिहार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस प्रदर्शनी में लगाये गये प्रादर्शों को बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत् प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने निदेशक बामेती को इन प्रादर्शों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए बिहार कृषि उत्पाद मूल्य संवर्धन प्रणाली (बावास) संभाग से समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया। उन्होंने कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके क्षमतावर्द्धन करने हेतु मिशन मोड में वर्ष में कम-से-कम एक बार आवासीय प्रशिक्षण कराने हेतु निदेशित किया। उन्होंने कहा कि कृषि एवं कृषि से संबद्ध अन्य क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले सफल किसानों का डाटा बेस तैयार किया जाये। साथ ही, उनके सफलता की कहानी का डाॅक्यूमेंटरी फिल्म बनाया जाये। इससे राज्य के अन्य किसानों को भी काफी फायदा मिलेगा।
इस कार्यक्रम में रवीन्द्रनाथ राय, विशेष सचिव, बिजय कुमार, विशेष सचिव-सह-नोडल पदाधिकारी, आत्मा योजना, डाॅ॰ ब्रजेश कुमार, संयुक्त निदेशक (शष्य), मुख्यालय, अशोक प्रसाद, निदेशक, पी॰पी॰एम॰, डाॅ॰ जितेन्द्र प्रसाद, निदेशक, बामेती, राजेन्द्र कुमार वर्मा, उप निदेशक (शष्य), सूचना सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।