अनुशासनहीनता के आरोप में सांसद पप्पू यादव राजद से 6 साल के लिए निष्कासित

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना. सांसद पप्पू यादव को राजद ने अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। पार्टी ने मधेपुरा सीट से सांसद पप्पू यादव को नोटिस राजी कर पार्टी विरोधी बयान देने के मामले पर जबाव मांगा था, लेकिन पप्पू यादव ने कोई जबाव नहीं दिया। इसके बाद राजद के राष्ट्रीय महासचिव रामदेव भंडारी ने उन्हें निलंबित करने की चिट्ठी जारी कर दी। राजद के नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने इस बारे में कहा, \'पार्टी में अनुशासन बनाए रखना है। इस वजह से पप्पू को निकाला गया है।\' पप्पू बोले, मेरे साथ हुआ अन्याय राजद से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी ने उनके साथ अन्याय किया है। उनके मुताबिक, \'लोग यह देख रहे थे कि लालू के बाद राजद की विचारधारा को पप्पू यादव आगे बढ़ा रहा है। बिहार के लाखों लोग मुझसे जुड़ रहे थे। यही कारण है कि मुझे पार्टी से निकाला गया है।\' पप्पू यादव ने कहा कि अब वह जनता के बीच जाएंगे और अपनी बात रखेंगे। आगे कोई पार्टी बनाना है या किसी से साथ रहना है, इसके जवाब में पप्पू ने कहा कि जनता जो कहेगी वहीं करूंगा। राजद-जदयू के विलय के विरोध में थे पप्पू पप्पू यादव राजद और जदयू के विलय के खिलाफ थे। पिछले दिनों कई मंचों से उन्होंने कहा था कि विलय से राजद की विचारधारा को नुकसान होगा और वह इसके खिलाफ हैं। पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू यादव पर भी निशाना साधा था और खुद को उनका वारिस कहा था। इसके बाद लालू यादव ने कहा था कि वारिस सिर्फ बेटा या बेटी होती है। पप्पू उनके बेटे नहीं हैं जो वारिस बनेंगे। निष्कासन के बाद हत्या को लेकर जताई आशंका मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि हम गरीबों की आवाज उठाने वाले हैं। इसलिए हमें निशाना बनाया गया। ये लोग मेरी हत्या भी करा सकते हैं। राजद में लालू से कुछ होने वाला नहीं था लोगों का भरोसा मुझपर था। मैं जनता के बीच जाऊंगा। मुझे बिहार के हर जाति के युवाओं का समर्थन मिल रहा था। इसलिए ये लोग घबराकर कर्रवाई कर रहे हैं। लोक सभा चुनाव में लालू के परिवार से कोई नहीं जीत सका। हमने जीत कर दिखा दिया था। जीतन राम मांझी का पक्ष लेने के मामले पर पप्पू ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह भी तो जीतन राम मांझी के साथ खड़े हैं, उनपर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। सबको पता है उनके जाति के वोट बैंक से राजद को कुछ होने वाला नहीं है। इसलिए उनपर कार्रवाई नहीं हुई। पप्यू यादव ने कहा कि हम लालू का सम्मान करते हैं पहले भी कह चुके हैं कि राबड़ी देवी मेरी मां जैसी हैं। वंशवाद पर भी हम ने कहा था कि किसको क्या बनाना है यह जनता तय करती है।


Create Account



Log In Your Account