बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बहुमत सिद्घ करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया। विधानसभा की बैठक से पहले उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा सौंप दिया। मांझी के इस्तीफे से भाजपा को झटका लगा है, हालांकि जदयू में जश्न का माहौल है। माना जा रहा है कि मांझी के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को सरकार बनाने का मौका मिल सकता है। लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश ने ही इस्तीफा देकर जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था। हालांकि बतौर मुख्यमंत्री मांझी ने कई ऐसे फैसले लिए और बयान दिए, जिससे जदयू नाराज हो गई। मांझी और नीतीश के रिश्ते भी तल्ख होते गए। कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ने के बाद जदयू ने मांझी को हटाकर नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया। हालांकि मांझी ने इस्तीफा देने से मना कर दिया, जिसके बाद बिहार की सियासत उलझती चली गई।