लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणों में होनेवाले मतदान में से अब तक तीन चरणों का चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में पहली बार मंच साझा किया | समस्तीपुर में सोमवार को वोटिंग होगी|
इस चुनावी जनसभा में राहुल गाँधी के समक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस देश को प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी जैसा व्यक्ति चाहिए, जो गरीबों का हो. तेजस्वी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी में फर्क है. वे प्रियंका चौपड़ा के रिसेप्शन में तो जा सकते हैं लेकिन किसी गरीब के घर जाने से बचते हैं. वहीं उनकी तुलना में राहुल गांधी न केवल गरीबों की बात करते हैं बल्कि गरीबों के साथ आने में भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
तेजस्वी ने राहुल गांधी को न्याय योजना के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस योजना का सर्वाधिक लाभ गरीबों को मिलेगा. एक बार पैसा उनके खाते में आना शुरू होगा तो उससे राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी अच्छा असर होगा. तेजस्वी ने इस मंच से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी शराब बंदी के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था चौपट हुई है. लोग अभी भी शराब की होम डिलीवरी के कारण ब्लैक के दामों में शराब पीते हैं.
तेजस्वी ने सभा में भारतीय जनता जनता पार्टी के गिरिराज सिंह को चेताया. उन्होंने कहा कि यह देश किसी के बाप का देश नहीं है. यह गंगा-जमनी तहजीब की धरती है. किसी को भी साम्प्रदायिक आधार पर धमकी देना बंद करें.