अफगानिस्तान: ब्रिटेन की सुरक्षा संस्था के परिसर में विस्फोट, 10 की मौत,19 घायल

रिपोर्ट: सभार

शंखनाद डेस्क :अफगानिस्तान में शांति पहल के बावजूद तालिबान का आतंक जारी है| काबुल में ब्रिटेन की एक निजी सुरक्षा संस्था के परिसर पर तालिबान द्वारा किए गए हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हो गए। अधिकारियों ने मृतकों एवं घायलों की राष्ट्रीयता की पुष्टि किए बिना बुधवार को इसकी जानकारी दी। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की लेकिन आशंका जताई कि यह संख्या बढ़ भी सकती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने बताया कि10 की मौत हुई और 19 घायलों को घटनास्थल से निकाला गया। गृह मंत्रालय और पुलिस दोनों ने कहा कि कार बम से हुआ यह विस्फोट उस परिसर को लक्ष्य बना कर किया गया, जहां ब्रिटिश निजी सुरक्षा कंपनी जी4एस का कार्यालय है। अफगान अधिकारियों का कहना है कि वह घटनास्थल पर किसी तरह के खतरे का पता लगाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। लेकिन हमले की जिम्मेदारी लेने वाले तालिबान ने एक ट्वीट में कहा कि हमला अभी जारी है। जी4एस कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक वह काबुल में ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के लिए सुरक्षा के इंतजाम करती है। 

रहे हैं, ताकि शांति स्थापित हो सके। इसके लिए वे तालिबान से शांति वार्ता करने के लिए तैयार है। इस हमले से इन प्रयासों को करारा झटका लगा है।


Create Account



Log In Your Account