Wednesday, 22 January 2025, 12:04:39 am

इंटरनेट यूजर्स के लिए नई मुसीबत, इंटरनेट यूजर्स पढ़ें य‌ह खबर

रिपोर्ट: साभारः

भारती एयरटेल के ग्राहकों को अब स्काइप, वीबर या अपने मोबाइल डाटा पैक का इस्तेमाल करने वाले दूसरे ऐप्स के जरिए कॉल करने पर अतिरिक्त भुगतान करना होगा। कंपनी ने वायस कॉल ओवर इंटरनेट इंटरनेट (वीओआईपी) पर कॉल करने के लिए स्टैंडर्ड डाटा रेट चार्ज करने का फैसला किया है। वीओआईपी डाटा के लिए अलग से पैसे कटेंगे और यह मौजूदा डाटा पैक का भाग नहीं होगा। एयरटेल की वेबसाइट पर कहा गया है कि सभी इंटरनेट डाटा पैक या प्लान सिर्फ इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए वैध होंगे और वीओआईपी इसमें शामिल नहीं होगा। वीओआईपी के लिए अब स्टैंडर्ड डाटा रेट 4 पैसे प्रति 10 केबी (3जी सेवा) और 10 पैसे प्रति 10 केबी (2 जी सेवा) चार्ज किया जाएगा। देश में यह पहली बार है कि कोई मोबाइल ऑपरेटर वीओआईपी डाटा के लिए अलग से पैसे लेगी। मोबाइल ऑपरेटर्स लंबे समय से ओवर द टॉप कंपनियों जैसे व्हाट्स ऐप, लाइन, स्काइप, सहित अन्य कंपनियों के नियमन की मांग कर रहे हैं। इंडिया इन्फोसेक कंसोर्शियम के सीईओ जितेन जैन ने कहा कि टेलीकॉम ऑपरेटर की वीओआईपी कॉल डाटा को अलग करना और इसके लिए अलग से ऊंची दर चार्ज करना लालच के सिवा कुछ नहीं है। यह नेट न्यूट्रलिटी के मूल विचार के भी खिलाफ है। वीओआईए का मतलब है वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल। इस सर्विस से इंटरनेट यूजर्स अपने मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप के जरिए इंटरनेट टेलीफोनिक बात कर सकते हैं। इंटरनेट टेलीफोनी, इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीफोनी को वीओआईपी की ही तरह इस्तेमाल किया जाता है। अगर इस सेवा का इस्तेमाल इंटरनेट ब्रॉडबैंड के जरिए किया जाता है, तो इसको ब्रॉडबैंड टेलीफोन के नाम से भी पुकारते हैं। वीओआईपी के जरिए इंटरनेट टेलीफोनी साधारण कॉल की तुलना में काफी सस्ती होती है। इस सर्विस में अभी तक ऐसा कोई नियम नहीं है कि किस कॉल के लिए कितनी रकम देनी है। इससे आप बेहद सस्ती दरों पर दुनिया में कहीं भी कॉल कर सकते हैं। बस इसके लिए सिर्फ आपको इंटरनेट की जरूरत है। ऐसे करें वीओआईपी कॉल वीओआईपी एनालॉग वॉइस सिग्नल को डिजिटल डाटा में बदल देता है। इसके जरिए आप रियल टाइम टू वे कम्युनिकेशन कर सकते हैं। अगर आप स्मार्टफोन फोन से कॉल कर रहे हैं, तो कॉल सिग्‍नल दूसरे फोन पर पहुंचने से पहले ही कनवर्ट हो जाते हैं। वीओआईपी के जरिए आप कंप्यूटर, खास वीओआईपी फोन, समान्य स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के लिए आपको अच्छी इंटरनेट स्पीड की जरूरत होती है।


Create Account



Log In Your Account