Monday, 13 January 2025, 6:57:23 pm

होंडा ने लॉन्च की 31.5 लाख रुपये की बाइक

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

नई दिल्ली,होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया ने मोटरसाइकिल पर लंबी यात्रा पर निकलने वाले लोगों के लिए गुरुवार को 'गोल्ड विंग-जीएल 1800' बाइक लॉन्च की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 31.5 लाख रुपये है। 6 सिलिंडर वाली इस बाइक में 1,832 सीसी का इंजन लगा है। इसके साथ ही आपको सीट अपने हिसाब से सेट करने और पैरों को गर्म करने की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी के अध्यक्ष व सीईओ केइता मूरामात्सु ने एक बयान में कहा, 'खुली सड़कों पर साहसिक यात्रा पर निकलना हमारे ग्राहकों का जुनून रहा है और गोल्ड विंग वास्तव में इसे पूरा करता है।'उन्होंने कहा कि 1975 में पेश किए जाने के बाद से ही गोल्ड विंग दुनियाभर के घुमक्कड़ों की पसंदीदा सवारी रही है। कंपनी ने इसे दो संस्करणों मंे पेश किया है। जहां गोल्ड विंग ऑडियो कंफर्ट की कीमत 28.5 लाख रुपये है, वहीं गोल्ड विंग एयरबैग की कीमत 31.5 लाख रुपये है।इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीकर सिस्टम, कॉमन ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) और एक ऐंटि-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) सहित ढेर सारी खूबियां हैं।


Create Account



Log In Your Account