तेलंगाना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है| यहां तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की एक बस खाई में गिर गई| इस हादसे में 6 बच्चे समते 52 यात्रियों की मौत हो गई है| जानकारी के मुताबिक बस कोंडागट्टू से जगतियाल के रास्ते में थी| इसी दौरान यह हादसा हुआ| बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह भयानक हादसा हुआ| बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे| मृतकों में कम से कम 6 बच्चे भी शामिल हैं| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है| पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर शनिवारपेट गांव के नजदीक घाट रोड पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब बस फिसल कर घाटी में गिर गयी। बस कोंडागट्टू से जगतियाल जा रही थी।
तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रारंभिक जांच के अनुसार बस में सिर्फ 54 लोगों के सवार होने की क्षमता थी, लेकिन उसमें 60 से 65 लोग यात्रा कर रहे थे। जगतियाल की जिला पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा ने कहा कि घायलों को जगतियाल और पड़ोसी करीमनगर जिले के अस्पतालों में ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बात का संदेह है कि चालक ने एक स्पीड ब्रेकर के निकट वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, घटना के ठीक-ठीक कारणों का पता लगाने के लिये जांच की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि 31 शवों की पहचान की जा चुकी है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ''पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवारों को सौंप दिये जाएंगे। टीएसआरटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिये जांच की जा रही है। मृतकों में बस चालक श्रीनिवास (51) भी शामिल है। दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुये तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दिये जाने की मांग की।