कराची: पाकिस्तान के आलराउंडर शोएब मलिक पत्नी सानिया मिर्जा के मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर फैमिली सर्कल कप जीतने के बाद दुनिया की नंबर एक महिला युगल खिलाडी बनने पर उनके साथ जश्न बनाने के लिए आज नई दिल्ली रवाना हो गए. भारत रवाना होने से पहले मलिक ने इन खबरों को भी खारिज किया कि वह और सानिया जल्द ही माता पिता बन सकते हैं. मलिक ने कहा, ‘‘मैं अपनी पत्नी के पास भारत जा रहा हूं और उसके दुनिया के नंबर एक बनने पर पूरे भारत में आयोजित जश्न समारोह में उसके साथ रहूंगा.’’मलिक ने कहा कि वह और सानिया काफी व्यस्त पेशेवर जीवन जी रहे हैं इसलिए फिलहाल वे माता पिता नही बनने जा रहे. उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल खेल प्रतिबद्धताओं के कारण हम दोनों का कार्यक्रम काफी व्यस्त है.’’ मलिक ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान टीम में वापसी का प्रयास कर रहा हूं. हम अपनी प्रतिबद्धताओं के बीच अधिक से अधिक समय साथ बिताना चाहते हैं.’’