महामहिम राज्यपाल से मिले ‘ससुरा बड़ा पइसावाला 2’ के निर्माता - निर्देशक अजय सिन्हा व नायक अथर्व सिंह

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

सांसद  व भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और रानी चटर्जी को स्‍टारडम देने वाली पहली फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' का रीमेक  'ससुरा बड़ा पइसावाला 2’ इसी महीने 21 फरवरी को रिलीज होगी। उससे पहले फिल्‍म के निर्माता – निर्देशक अजय सिन्‍हा और नायक अथर्व सिंह ने पटना में बिहार के महामहिम राज्‍यपाल फागु चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने महामहिम राज्‍यपाल से आशीर्वाद लिया। बाद में उन्‍होंने बताया कि महामहिम से आज उनकी शिष्‍टाचार मुलाकात हुई। इस दौरान महामहिम ने फिल्‍म की सफलता की कामना की और ढ़ेर सारी शुभकामनाएं भी दी।

वहीं, महामहिम राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद निर्माता – निर्देशक अजय सिन्‍हा ने कहा कि 'ससुरा बड़ा पइसावाला 2’  को लेकर बॉक्‍स ऑफिस पर भी हलचल शुरू हो गई। पिछली बार हमने फोक सिंगर को लेकर प्रयोग किया था। इस बार मैं एक्‍टर एक्‍सेस सिनेमा लेकर आ रहा हूं। फिल्‍म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। मुझे लगता है कि फिल्‍म एक बार फिर से भोजपुरी पर्दे पर इतिहास लिखेगी और भोजपुरी सिनेमा को एक्‍टर एक्‍सेस करायेगी। यह मेरा प्रयास है।

फिल्‍म के नायक अथर्व सिंह ने कहा कि 'ससुरा बड़ा पइसावाला 2’  मेरे लिए ख्‍वाब जैसा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी सिनेमा में डेब्‍यू इतनी बड़ी फिल्‍म से होगी। इसका पहला पार्ट इतिहास मेकर रहा है, तो रिलीज से पहले थोड़ा नर्वसनेस है। मगर जिस तरह से अजय सिन्‍हा ने हमसे काम करवाये हैं, उससे भरोसा भी है कि फिल्‍म दर्शकों के दिल में उतर जायेगी। फिल्‍म के गाने और संवाद भी बेहतरीन हैं। हमने नेहा प्रकाश के साथ मिल कर अपना बेस्‍ट देने की कोशिश की है। अब 21 फरवरी को दर्शक बतायेंगे कि हमारा प्रयास उन्‍हें कैसा लगा। हम अपील करेंगे कि जिस तरह से आपने फिल्‍म के पहले पार्ट को पसंद किया, उसी तरह हमारी फिल्‍म को भी प्‍यार और आशीर्वाद दें।

साईं इंटरटेंमेंट प्रस्‍तुत ‘ससुरा बड़ा पइसावाला 2’ में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश के साथ संतोष श्रीवास्तव, शिवम सिंह, दिवाकर श्रीवास्तव व प्रशांत रागिनी आदि प्रमुख भूमिका में है। उल्लेखनीय है कि फिल्म के निर्माता निर्देशक अजय सिन्हा कथा पटकथा संवाद लीला सिन्हा और अजय सिन्हा ने लिखा है गीत और संगीत विनय बिहारी का है। छायांकन मनीष के व्यास, मारधाड़ प्रदीप खड़का, नृत्य अशोक सागर का है। फिल्‍म का लेकर अजय सिन्‍हा ने कहा कि मेरे लिए सिनेमा पूजा है और दर्शक मेरे भगवान हैं। यही वजह है कि मैंने एक बार फिर से प्रयोग करते हुए ‘ससुरा बड़ा पइसावाला 2’ बनाया है।


Create Account



Log In Your Account