पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने पूर्व सांसद तथा केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद के निधन को निषाद समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है. सन ऑफ़ मल्लाह ने कैप्टन जयनारायण निषाद के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त करते हुए कहा कि वे निषाद समाज के लिए अभिवावक की तरह थे. उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब निषाद समाज को राजनीतिक स्थान दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे. उन्होंने भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचकर निषाद समाज को व्यापक पहचान देने में अपना योगदान दिया. पार्टी कार्यालय में विकासशील इंसान पार्टी तथा निषाद विकास संघ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद के निधन पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब मल्लाह समाज के पहले व्यक्ति थे, जो केंद्र में मंत्री बने। उन्होंने अपना जीवन शोषित-वंचित तबके के लिए समर्पित कर दिया। वंचित तबके के लिए काफी संघर्ष किये, उनके अधिकारों व भागीदारी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। जिसके कारण आज वंचित तबका राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में जागरूक हुआ। कैप्टन निषाद जी के निधन से हम सभी मर्माहत हैं। समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। वंचितों के आवाज खामोश हो गये। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करे।