बांग्लादेश से दूसरे टेस्ट में हारने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत पहुंचते ही हार जीत के समीकरण बनाने शुरु कर दिए हैं। कंधे की चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भारत दौरे के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। एंडरसन मंगलवार को भारत पहुंचेंगे और अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। यह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बेहद ही अच्छी खबर है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला नौ नवंबर से राजकोट में खेला जाएगा। हालांकि एंडरसन पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। एंडरसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए कम से कम तीसरे टेस्ट तक इंतजार करना पड़ सकता है।भारत और इग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 नवंबर से मोहाली में खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अपने साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के 100वें टेस्ट में उनके साथ देने के लिए मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। एंडरसन बाएं कंधे की चोट की समस्या से जूझ रहे थे। भारत जैसे मुश्किल दौरे पर एंडरसन आना इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बेहद ही राहत देने वाली बात है. जेम्स एंडरसन लगभग दो महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे थे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि फिटनेस टेस्ट मैच में एंडरसन खुद को साबित करने में कामयाब रहे हैं। एंडरसन इंग्लैंड के अबतक से सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 119 टेस्ट मैचों में 463 विकेट हासिल किए। भारत दौरे पर उनकी वापसी से इंग्लिश टीम को निश्चित तौर पर फायदा होगा।