Tuesday, 7 January 2025, 3:53:05 am

हेमा मालिनी ने लीडिंग एस्ट्रोलॉजर ऑफ़ इयर अवार्ड से डॉ राजन राज को किया सम्मानित

रिपोर्ट: इंद्रमोहन पाण्डेय

दिल्ली : एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए बिहार के सिवान जिला निवासी डॉ राजन राज को दिल्ली में एस्ट्रोलॉजर ऑफ़ इयर का अवार्ड दिया गया. उन्हें यह अवार्ड नई दिल्ली के फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू  में यूनिवर्सल मीडिया और न्यूज़ 24  के तत्वाधान में Rising  Bharat Real Heroes के दौरान दिया गया. उन्हें यह अवार्ड मथुरा की संसद और फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के हाथों दिया गया.

इस अवसर पर अवार्ड लेने के बाद डॉ राजन राज ने आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए बेहद मायने रखता है. मैं इसके लिए में यूनिवर्सल मीडिया और न्यूज़ 24  को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मेरे कार्यों को नोटिस किया और मुझे यह सम्मान देकर बिहार का गौरव बढाने का अवसर प्रदान किया.  
उल्लेखनीय है कि डॉ राजन राज, देश और समाज के लिए कई महत्वपूर्ण भविष्यवाणियाँ की जो सत्य साबित हुई. चाहे वो बिहार की राजनीति में उलटफेर हो या प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब सिक्योरिटी ब्रीच का कांड हो या पाकिस्तान सरकार के इमरान सरकार के गिरने की बात हो ,वर्ल्ड कप क्रिकेट की बात हो या कोरोना वैक्सीन की बात हो. इनकी सभी महत्वपूर्ण भविष्यवाणी यूट्यूब और फ़ेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर मौजूद है. इसके पूर्व  में भी इन्हें केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के द्वारा भी “प्राइड ऑफ़ नेशन “ का अवार्ड मिल चुका है. इनका मुख्य लक्ष्य भारत की इस पुरातन विज्ञान के द्वारा देश और समाज के सेवा और उत्थान का है, जिसके लिए डॉ राजन राज संकल्पित  हैं.


Create Account



Log In Your Account