एसटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में चार दिवसीय वार्षिक क्रीडा समागम-2022 हुआ सम्पन्न

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : एसटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 4 दिनों तक चलने वाले वार्षिक क्रीड़ा समागम-2022 का समापन हुआ। पिछले 19 दिसंबर से चलने वाले इस खेल समागम में कई खेलों का आयोजन महाविद्यालय के द्वारा किया गया था।

इस खेल समागम में बीएड सत्र 2022-24 प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया था। इन खेलों में विभिन्न प्रकार के आउटडोर गेम एवं इंडोर गेम खेले गए जिसमें प्रशिक्षुओं ने जमकर अपना पसीना बहाया। इन खेलों में 100 मीटर दौड़ , 200 मीटर दौड़, बैडमिंटन , रस्सी कूद, सुई धागा दौड़ ,लूडो, कैरम , चेस एवं म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया।

100 मीटर के पुरुष दौड़ में प्रथम स्थान- ब्रजेश कुमार  रोल नंबर 77 , द्वितीय स्थान-मोहम्मद इरफान रोल नंबर 13  एवं तृतीय स्थान- मोहम्मद शाहनवाज आलम क्रमांक 05 ने प्राप्त किया।

100 मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान शाइस्ता जबीन रोल नंबर 23,  द्वितीय स्थान अर्चना कुमारी रोल नंबर 69 एवं तृतीय स्थान शिवानी कुमारी रोल नंबर 72 ने प्राप्त किया।

200 मीटर के पुरुष दौड़ में प्रथम स्थान- ब्रजेश कुमार  रोल नंबर 77, द्वितीय स्थान-मोहम्मद इरफान रोल नंबर 13  एवं तृतीय स्थान- मोहम्मद शाहनवाज आलम रोल नंबर 05 ने प्राप्त किया।

200 मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान अर्चना कुमारी रोल नंबर 69,  द्वितीय स्थान शाइस्ता जबीन रोल नंबर 23 एवं तृतीय स्थान शिवानी कुमारी रोल नंबर 72 ने प्राप्त किया।

पुरुष बैडमिंटन में प्रथम स्थान अविनाश कुमार रोल नंबर 01 जबकि द्वितीय स्थान मोहम्मद शाहनवाज आलम क्रमांक 05 ने प्राप्त किया।

वही महिला बैडमिंटन में विजेता नुजहत प्रवीण क्रमांक 46, द्वितीय स्थान अर्चना कुमारी क्रमांक 69 को घोषित किया गया।

वही रस्सी कूद प्रतियोगिता महिला और पुरुष को सम्मिलित रूप में करवाया गया जिसमें प्रथम स्थान मोहम्मद शाहनवाज आलम रोल नंबर 05, द्वितीय स्थान नुजहत प्रवीण रोल नंबर 46 एवं तृतीय स्थान मोहम्मद इरफान खान रोल नंबर 41 ने प्राप्त किया।
सुई धागा दौड़ महिला एवं पुरुष के संयुक्त सहभागिता में हुई जिसमें प्रथम स्थान जीनत आरा रोल नंबर 37, द्वितीय स्थान ब्रजेश कुमार रोल नंबर 77 एवं तृतीय स्थान नुजहत प्रवीण रोल नंबर 46 ने प्राप्त किया।

इंडोर गेम लूडो में सिमरन इमाम क्रमांक 22 को विजेता घोषित किया गया।
जबकि शतरंज में सभी प्रतिभागियों को मात देकर आर्यन सौरभ कुमार ने बाजी मारी।
कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में मोहम्मद शकील आज़मी क्रमांक 29, विजेता घोषित किया गया।

वहीं समापन में संयुक्त रूप से म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान शाहनवाज आलम अंसारी क्रमांक 02, द्वितीय स्थान अमित कुमार क्रमांक 15 तथा तृतीय स्थान तृतीय स्थान अर्चना कुमारी क्रमांक 69 ने प्राप्त किया।

गौरतलब है कि आज के इस तकनीकी युग में पारंपरिक खेलों का प्रचलन कम हुआ है जगदीश का महत्व आज भी बरकरार है। इसी के मद्देनजर महाविद्यालय के द्वारा खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए वर्ष में एक बार क्रीड़ा समागम का आयोजन किया जाता है।

समापन के मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महाविद्यालय के गैलेक्सी सभागार में किया गया। संस्थान की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तनु सिन्हा ने सभी विजेता एवं उप विजेताओं को मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

वही संस्थान की निदेशिका डॉक्टर शाहिना खान ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षण कार्य में खेलों को जोड़ा जाए जिससे कि बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो सके।

डॉक्टर शाहिना ने नई शिक्षा नीति 2020 का उल्लेख करते हुए कहा कि आज सरकार भी खेलों के प्रति सजग हुई है और खेल-खेल में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई नीति में प्रावधान किया गया है। मौके पर संस्थान के अध्यक्ष तारिक रजा खान, शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक पदाधिकारी एवं वरिष्ठ प्रशिक्षु मौजूद रहे।


Create Account



Log In Your Account