प्रोफेसर मो0 आलमगीर ने ST कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का किया उद्घाटन

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : एस0टी0 कॉलेज ऑफ एजुकेशन में महाविद्यालय की आइक्यूए सेल के द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। एक दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर मोहम्मद आलमगीर, कुलपति , मौलाना मजहरूल हक अरेबिक एंड पर्शियन यूनिवर्सिटी पटना के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि सेमिनार का यह टॉपिक निश्चित रूप से सभी शिक्षकों एवं छात्रों के लिए लाभकारी साबित होगा । 

सेमिनार का मुख्य विषय "21 वीं शताब्दी में अभिनव शिक्षण कौशल: वैश्विक परिप्रेक्ष्य में प्रतिमान बदलाव" था। अचानक से बदल रही जीवन शैली में यह विषय आज के पठन-पाठन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के शिक्षाविदों में यह विषय इन दिनों कुतूहल का विषय बना हुआ है। सेमिनार के कीनोट स्पीकर रहे, प्रोफेसर एजाज मासीह ने फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, जामिया मिलिया इस्लामिया न्यू दिल्ली से शिरकत की। उन्होंने संगोष्ठी पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह टॉपिक न सिर्फ भारत के लिए अपितु विश्व के लिए जरूरी है। इस टॉपिक को चुनकर एस. टी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने की पहल शुरू कर दी है ।

वहीं बिहार के शिक्षा जगत के जाने-माने विशेषज्ञ , डिन, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, पटना यूनिवर्सिटी पटना के प्रोफेसर खगेंद्र कुमार ने सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने शिक्षण शैली में विविधता लाएं ।
सेमिनार संबोधन में केंद्रीय विश्वविद्यालय साउथ बिहार, गया, बिहार के प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि प्रतिमान में बदलाव कभी रुकता नहीं है, यह हमेशा चलते रहने वाली प्रक्रिया है ।

वहीं आईआईटी पटना के एसोसिएट प्रोफेसर आदित्य कुमार ने कहा कि शिक्षकों को समाज की आवश्यकताओं को जानना होगा और अपने शिक्षण कौशल को उसी रूप में प्रयोग करना होगा ।

गौरतलब है कि सेमिनार के प्रथम तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ताओं ने अपनी बात को रखी जबकि द्वितीय सत्र में निबंधित शोधकर्ताओं एवं फैकल्टी जिसमें डॉक्टर फरहीना खान,डॉ आशा कुमारी राय, डॉ राजीव कुमार, सरोज कुमार, नरेंद्र कुमार, आरती पाठक एवं अंकिता विशाल ने विभिन्न बिंदुओं पर अपनी उत्कृष्ट पेपर प्रस्तुत की जिन्होंने विभिन्न संस्थानों एवं क्षेत्रों से सेमिनार में भाग लिया था । यह सेमिनार महाविद्यालय के बीएड सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं एवं फैकल्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा जिसमें उनकी पूरी भागीदारी रही।

सेमिनार विदाई सत्र में संस्थान के अध्यक्ष तारिक रजा खान एवं निदेशक सह सचिव डॉक्टर साहिना खान ने उपस्थित सभी गणमान्यों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेमिनार में उपस्थित प्रतिभागियों को उनकी सहभागिता के लिए एवं विशेष टॉपिक पर पेपर प्रस्तुति के लिए प्रमाण पत्र दिए गए।

सेमिनार की सफलता पर उत्साहित निदेशिका डॉक्टर सहिना खान ने कहा कि इस वैचारिक समागम से पठन-पाठन कार्य के लिए कई नए मुद्दे उभर कर आएंगे उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वाले हर एक बीएड सत्रों में विशेष मुद्दों पर सेमिनार करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।

मौके पर सीएओ तनु सिन्हा, मुन्नव्वर जहां (प्राचार्य वूमेंस ट्रेनिंग कॉलेज पटना यूनिवर्सिटी, पटना, डॉ. फैज अहमद, प्रिंसिपल श्री चन्द्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल, समता कुमारी, हेड मिस्ट्रेस एस. टी. रजा इंटरनेशनल स्कूल शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।


Create Account



Log In Your Account