रमेश पाण्डेय

रिपोर्ट: गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के 353 वां प्रकाश पर्व की तैयारियों का पटना कमिश्नर ने लिया जायजा

पटना : आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना संजय कुमार अग्रवाल ने आज गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के 353 वां प्रकाश पर्व के अवसर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा हेतु कंगन घाट स्थिति टेंट सिटी का निरीक्षण किया। निरीक्षणोंपरान्त समीक्षा बैठक की। आयुक्त ने कंगन घाट टेंट सिटी का निरीक्षण कर सभी प्रबंधों का जायजा लिया तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों एवं विदेशों से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी, नगर आयुक्त पटना नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर एवं संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देश दिया कि पर्याप्त पानी की व्यवस्था लंगर को मिले। उन्होंने महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया कि पर्याप्त बिजली की व्यवस्था करें।

निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि कंगन घाट टेंट सिटी में किसी भी तरह की गंदगी न रहे। प्रत्येक टेंट में नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना का नियमित छिड़काव करते रहें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक वैशाली को निर्देश दिया कि गुरूद्वारा, कंगन घाट, टेंट सिटी, नियंत्रण कक्ष एवं सभी हेल्प डेस्क पर 24 घंटे पुलिस बल कार्यरत रहेंगे। आयुक्त ने निर्देश दिया कि पटना नगर निगम द्वारा गुरू के बाग, गुरूद्वारा के चारों तरफ गलियों की सफाई एवं लाईट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि यातायात के नियमित संचालन के लिए ट्रैफिक प्लान शीघ्र तैयार कर लें, ताकि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने महाप्रबंधक पेसू, कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0 को निर्देश दिया कि लंगर में वैकल्पिक लाईट का प्रबंध हो, जेनरेटर की व्यवस्था हो, कंगन घाट स्थित लंगर में बोरिंग की व्यवस्था की जाय। जितने शौचालय हैं, उसमें पानी की आपूर्ति हो।

आयुक्त ने निर्देश दिया कि सेक्टर मैजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लेंगे कि गुरूद्वारा, कंगन घाट टेंट सिटी में कहीं कोई कमी तो नहीं रह गई है, अगर कोई कमी रह गई है, तो उसे दिनांक-25.12.2019 तक पूरा कर लें। आयुक्त ने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन ससमय स्टीमर गुरूद्वारा प्रबंध समिति को उपलब्ध कराएंगे तथा इसके लिए सभी सुरक्षात्मक व्यवस्था की जाय। आयुक्त ने निर्देश दिया कि टेंट सिटी में प्रत्येक बाथरूम में गरम पानी की व्यवस्था रहे साथ ही बाल्टी एवं जग की व्यवस्था की जाय। आयुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कंगन घाट स्थित टेंट सिटी में अस्थायी अस्पताल में जेनरल बेड तथा आई0सी0यू0 बेड की व्यवस्था रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शिफ्ट वाईज पूर्ण तत्परता एवं मुश्तैदी से प्रकाश पर्व में आये हुए श्रद्धालुओं को सेवा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एन.एम.सी.एच. एवं गुरू गोविन्द सिंह अस्पताल में बेड की व्यवस्था सुरक्षित रखी जाय।

आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी पटना सिटी पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में स्वीपर की व्यवस्था की जाय। यदि आवश्यकता हो तो अतिरिक्त स्वीपर लगाई जाय, ताकि पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था हो सके। आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को निर्देश दिया कि कंगन घाट में बैरिकेडिंग की मजबूत एवं सुरक्षित व्यवस्था हो। उन्होंने अपर समाहत्र्ता आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया कि कंगन घाट में एस0डी0आर0एफ0 एवं एन0डी0आर0एफ0 के द्वारा गस्ती की व्यवस्था हो तथा पुलिस द्वारा नाव से भी गस्ती की व्यवस्था की जाय। आयुक्त ने कार्यपालक अभियता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया बाललीला से टेंट सिटी तक आने वाली सड़कों की मरम्मति दिनांक-26.12.2019 का पूर्ण कर लें। गुरूद्वारा से कंगन घाट तक आने-जाने का रास्ता बेहतर रहे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि छोटा एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। आयुक्त ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि टेंट सिटी में 03 बड़ी फायर टेंडर दिनांक-25.12.2019 से ही लगा दें। किसी तरह की दुर्घटना होने पर रेस्पाॅन्स टाईम में कार्य करें।

 

 


Create Account



Log In Your Account