बिहार के समस्तीपुर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े शहर के बीचोबीच स्थित ताजपुर रोड में गोलीबारी कर एक्सिस बैंक के कैश वैन से एलआईसी के 52 लाख 74 हजार रुपये लूट लिये| गोली लगने से जख्मी गार्ड को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई| गोली लगने से जिस गार्ड की मौत हुई है उसका नाम बंधु राय बताया जा रहा है| दिनदहाड़े हुई लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस भी सकते में है| दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई|
मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम का पैसा ले जा रहे एक्सिस बैंक के कैश वैन को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए 52 लाख 74 हजार रुपये लूट लिये| प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो एलआईसी से पैसे लेकर कैश वैन में रखने जा रहा था इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी| इस दौरान लुटेरों ने गार्ड को गोली मार दी और कैश से भरा बैग लेकर भाग निकले|