related topics
शंख्नाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों को लेकर कहा है कि जनता मालिक है। राजेंद्रनगर पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिका का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संक्षिप्त बातचीत में ये बातें कहीं। बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना जारी है। शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी करी 55 सीटों पर आगे चल रही है।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मंगलवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है। आम आदमी पार्टी ने रुझानों के आधे घंटे के भीतर ही बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। ताजा रुझानों में आम आदमी पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त हासिल है। इसके अलावा कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही।