कोरियोग्राफर गीता कपूर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: साभार

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह करीब 5 बजे गीता ने अपनी कार से एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा वर्सोवा मेट्रो स्टेशन के पास हुआ जहां कार से गुजर रही गीता ने अपनी गाड़ी पर अचानक नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार घायल हुआ है। बाइक सवार की पहचान नासिर के रूप में हुई है और उसे गंभीर हालत में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, \'ये गाड़ी गीता कपूर की है और वो हादसे के वक्त गाड़ी में मौजूद थी। वो गाड़ी चला रही थी।\' वर्सोवा पुलिस ने कोरियोग्राफर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


Create Account



Log In Your Account