Wednesday, 1 January 2025, 1:25:11 pm

GOOGLE ने हिंदी में शुरु की विज्ञापन सेवा

रिपोर्ट: साभारः

नयी दिल्लीा : दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सर्च इंजन कंपनी में शुमार गूगल ने अपने डिस्पले नेटवर्क पर हिंदी में विज्ञापन सेवा शुरू कर दी है. गूगल के इस पहल से अब विज्ञापनदाता दुनिया भर में करीब 50 करोड़ हिंदीभाषियों तक पहुंच बना सकेंगे. गूगल ने एक बयान में कहा कि भारतीय भाषाओं के विकास को बल देने के अपने प्रयासों के तहत कंपनी ने यह कदम उठाया है. इसके अनुसार विद्धापन दाताअब से हिंदी भाषा में भी अपने विज्ञापन दे पाएंगे. एक अनुमान के अनुसार पूरे विश्वि में 50 करोड़ से अधिक लोग हिंदी बोलते हैं. कंपनी का कहना है कि उसकी इस पहल से वैश्विक विज्ञापनदाता भारत की सबसे तेजी से बढते आनलाइन उपयोक्ताओं से संपर्क साध सकेंगे. कंपनी ने उम्मीद जतायी है कि इससे हिंदी वेब दुनिया की वृद्धि को बल मिलेगा.


Create Account



Log In Your Account