related topics
मुंबई। ये तो सभी जानते हैं कि फिल्म निर्माता करण जौहर अनुराग कश्यप की अगली फिल्म \'बॉम्बे वेलवेट\' में एक विलेन के रोल में हैं। लेकिन उनके किरदार के बारे में कुछ नया सुनने में आ रहा है। खबरों की मानें तो फिल्म में कैजात खमबट्टा नाम का किरदार निभा रहे करण का रणबीर कपूर के किरदार जॉनी बलराज पर दिल आ जाता है। फिल्म में दोनों के बीच कुछ होमो-एरोटिक सीन भी देखने को मिलेंगे। फिल्म में रणबीर कपूर एक बॉक्सर के किरदार में हैं जबकि अनुष्का शर्मा एक जैज सिंगर रोजी नोरोन्हा के रोल में हैं। फिल्म इस साल 15 मई को रिलीज होगी।