गूगल ने लांच किया मोबाइल पेमेंट एप - तेज, जाने कैसे करेगा काम

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

नयी दिल्ली : देश के मोबाइल पेमेंट एप बाजार में अब गूगल कंपनी ने भी दस्तक दे दी है.गूगल प्ले ल्टोर व एपल एप स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. भीम एप की तरह ही तेज भी हर बैंक अकाउंट धारक के साथ काम करेगा. तेज में व्यवसायियों के लिए अलग से बिजनेस एप दिया गया है, इसके सहारे कारोबारी ग्राहकों से पैसे ले पायेंगे. गूगल तेज एप के क्या हैं फायदे इस एप के सहारे आप दोस्तों से पैसे ले और दे सकते हैं. आप इसे अपने फोन से लिंक कर ऑनलाइन शॉपिंग भी कर पायेंगे. 'तेज कैश' नाम से एक अद्भुत फीचर्स दी गयी है. जिसके माध्यम से आप बैंक अकाउंट या फोन नंबर के बगैर पेमेंट कर सकते हैं. आप अगर रेकरिंग डिपोजिट या डीटीएच का पैसा भुगतान करना चाहते हैं तो रिमांइडर सेट कर सकते हैं. पेटीएम के सामने खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें पेटीएम की तरह 'तेज' में आपको पैसा डिपोजिट कर रखने की जरूरत नहीं है. फिलहाल तेज आइसीआईसीआई, एक्सिस, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक तमाम बैंकों को सपोर्ट करेगा.अभी तेज के अन्य फीचर्स को लेकर पूरी तरह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. लेकिन टेकक्रॉंच पोर्टल के अनुसार एक दिन में पैसे रकी लेन देन की सीमा एक लाख रखी गयी है. इससे पहले गूगल फिलीपींस और इंडोनेशिया में पेमेंट एप का सफल प्रयोग कर चुकी है. तेज जिन भाषाओं में उपलब्ध है उनमें हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलगु शामिल है.


Create Account



Log In Your Account