नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ी राहत, दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 5.7 फीसदी से बढ़कर 6.3 फीसदी पर पहुंचा

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

नयी दिल्ली : विनिर्माण क्षेत्र में तेजी से हुए सुधार की वजह से सितंबर महीने की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि की गति ने जोर पकड़ा है. बुधवार को सरकार की आेर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.3 फीसदी पर पहुंच गयी है. पिछली तिमाही में जीएसटी आैर नोटबंदी की वजह से जीडीपी वृद्धि दर 5.7 फीसदी पर पहुंच गयी थी. बताया जा रहा है कि विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 1.2 फीसदी की वजह से 7 फीसदी तक पहुंच गयी है. 

गुरुवार को केंद्रीय सांख्यिकी विभाग (सीएसआे) की आेर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में समाप्त हुर्इ दूसरी तिमाही के दौरान जीडीपी वृद्धि दर 5.7 फीसदी से बढ़कर 6.3 फीसदी तक पहुंच गयी है. सीएसआे के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि 1.2 फीसदी से बढ़कर 7 फीसदी तक पहुंच गया है. हालांकि, इस दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 2.3 फीसदी से गिरकर 1.7 फीसदी तक पहुंच गयी है. आंकड़ों के अनुसार, सितंबर के महीने में समाप्त हुर्इ तिमाही के दौरान ट्रेड, होटल आैर परिवहन क्षेत्र की वृद्धि दर 9.9 फीसदी पर पहुंच गयी है.

हालांकि, दूसरी तिमाही में भी जीएसटी का असर दिख रहा है, लेकिन विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि से जीडीपी ग्रोथ बढ़ने में मदद मिली है. इसके साथ ही, बताया यह भी जा रहा है कि तिमाही के आधार पर जीडीपी में रिकवरी देखने को मिल सकती है. सितंबर तिमाही में आैद्योगिक विकास में भी सुधार दिखने को मिल रहा है. इसके साथ ही, रियल स्टेट क्षेत्र में भी काफी सुधार दिख रहा है. 


Create Account



Log In Your Account