जोजिला सुरंग के निर्माण से लेह की इकोनॉमी सुधरेगी : पीएम मोदी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

जम्मू कश्मीर की एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोजिला सुरंग की नीव रखी|  आध्यात्मिक नेता 19 वें कुशक बाकुला रिनपोचे की 100 वीं जयंती के समापन समारोह में शामिल होने के साथ ही पीएम मोदी ने श्रीनगर , करगिल और लेह के बीच सभी मौसमों में संपर्क मुहैया कराने वाली जोजिला सुरंग की आधारशिला रखी| इसके बाद कहा कि यह सुरंग यहां की इकोनॉमी को मजबूत करेगा और सुरंग के निर्माण कार्य से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे पैसे कमाकर अपने घर ले जायेंगे| इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आध्यात्मिक गुरू कुशक बाकुला रिनपोचे को श्रद्धांजलि दी और उन्हें इस इलाके का महान नेता बताया| प्रधानमंत्री की यह यात्रा रमजान के पवित्र महीने के दौरान आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियानों को रद्द करने की केंद्र की घोषणा के बाद हो रही है| पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा साझा करने वाले इस क्षेत्र में मोदी की यह दूसरी यात्रा है|


Create Account



Log In Your Account