बिहार में 'द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करने की जताई प्रतिबद्धता

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ के सह अध्यक्ष एवं ट्रस्टी बिल गेट्स से पटना में मुलाकात की| मुलाक़ात के बाद हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी में अगले पांच वर्षों तक परिवार नियोजन, टीकाकरण जैसे स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य प्रमुख विषयों पर गहन चर्चा हुई|

बैठक के दौरान ‘द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने मातृ, नवजात शिशु, बाल स्वास्थ्य, पोषण, संक्रामक रोग, प्रबंधन एवं कालाजार उन्मूलन, स्वच्छता, डिजिटल वित्तीय समावेशन में तकनीकी सहायता के माध्यम से काम करने एवं सहयोग बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जताई|

इस बैठक में नीतीश के अलावा मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव आर के महाजन, सामाजिक कल्याण सचिव एस एम राजू, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार अलावा बिल गेट्स के साथ भारत में कार्यरत उनकी टीम के प्रमुख सदस्य भी थे| गौरतलब है कि बिहार सरकार ने पूर्व में राज्य से पोलियो उन्मूलन में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ सफलतापूर्वक साझेदारी की थी| बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य एवं पोषण बिहार की प्रगति के महत्वपूर्ण सूचक हैं| बिहार सरकार के एक बयान में कहा गया है कि ‘राज्य सरकार न्यायोचित स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य के क्षेत्र में वित्तपोषण बढ़ाने को प्रतिबद्ध है ताकि स्वास्थ्य एवं पोषण परिणामों में अधिक सुधार किया जा सके जिससे हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव कर सकें| हमें अपनी स्वास्थ्य प्रणाली मजबूत करने की जरूरत है ताकि हाशिये पर रहने वाले समुदायों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवा मिल सके| हम बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ नजदीकी रूप से काम करना जारी रखेंगे ताकि स्वास्थ्य, पोषण और विकास के लक्ष्यों को हासिल कर सकें|’


Create Account



Log In Your Account