भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विश्वकप के बाद डंकन फ्लेचर की जगह टीम इंडिया के लिये नये कोच को तलाशना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि हम इस पद के लिये कुछ लोगों से बात कर रहे हैं और इसके साथ ही हम टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों से भी सलाह मशविरा कर रहे हैं। जिम्बाब्बे के फ्लेचर का अनुबंध विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है। अपने पूरे कार्यकाल के दौरान फ्लेचर के संबंध कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ बहुत अच्छे रहे लेकिन पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री के टीम निदेशक के बतौर नियुक्ति के बाद उन्हें हाशिए पर रख दिया गया। हालांकि शास्त्री हमेशा फ्लेचर की तारीफ करते रहे हैं और उन्होंने बताया था कि टीम के खिलाड़ी 66 वर्षीय फ्लेचर का पिता की तरह सम्मान करते हैं। सूत्रों के अनुसार फ्लेचर कुछ महीने पहले ही अपनी पत्नी की खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कोच पद छोड़ना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई ने विश्वकप और अन्य महत्वपूर्ण सीरीज को ध्यान में रखते हुये उन्हें रोक लिया था।