राजनीति की समझ नहीं है, मैं राजनीति में नहीं शामिल हो रहा हूं : अमिताभ बच्चन

रिपोर्ट: साभारः

कोलकाता : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार को कहा कि उन्हें राजनीति की समझ नहीं है और वह किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी पत्नी और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन की तरह राजनीति में शामिल होंगे, अमिताभ ने कहा, ‘‘केवल इस वजह से कि मैंने किसी सामाजिक मुद्दे के लिए प्रचार किया, इसका यह मतलब नहीं है कि मंैं राजनीति में शामिल हो रहा हूं...मैं राजनीति में नहीं हूं. मुङो राजनीति की समझ नहीं है और मैं इसका हिस्सा नहीं बनने जा रहा.’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत अमिताभ ने पिछले साल अक्तूबर में मुंबई की सड़कों पर झाडू लगाया था जिससे उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें थीं. अभिनेता ने पूर्व में वर्ष 1984 में अपने मित्र और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मदद से राजनीति में अपनी किस्मत आजमायी थी. वह आठवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में इलाहाबाद सीट से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एचएन बहुगुणा के खिलाफ खड़े हुए थे और जीत हासिल की थी. इसके तीन साल बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी. बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘शमिताभ’ की शूटिंग के सिलसिले में कोलकाता आए थे.


Create Account



Log In Your Account