भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है| सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में रखा गया जहाँ पार्टी नेताओं एवं समर्थकों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी| पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने स्वर्गीय सुषमा के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाया गया| भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज एक प्रखर प्रवक्ता, कुशल एवं ओजस्वी नेत्री के साथ ही विलक्षण प्रतिभा की धनी थी| देश एवं जन कल्याण के क्षेत्र में सुषमा स्वराज ने अपने मंत्रित्व काल में अनेक अहम फैसला लिया| वह पार्टी की पहली ऐसी महिला नेता रहीं जिनकी गिनती बीजेपी के सर्वोच्च नेताओं में होती थी|
सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर पर झंडा ओढ़ाने के साथ ही उनके निधन के शोक में बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी का झंडा झुका दिया गया| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने भी सुषमा के घर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी| दुनिया के कई बड़े नेताओं ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया| सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को लाल जोड़ा पहनाकर रखा गया जहां उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे और बीजेपी के बड़े नेता भी मुख्यालय में मौजूद रहे| मंगलवार रात को करीब नौ बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका निधन हो गया|