पंचतत्व में विलीन हुई सुषमा स्वराज, दिल्ली और हरियाणा में 2-2 दिन का राजकीय शोक

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

राजकीय सम्मान के साथ पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत अन्य राजनैतिक दलों के कई नेता मौजूद रहे। इसके पूर्व सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय लाया गया जहां पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी ने सुषमा को सैल्यूट किया। बेटी ने अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं। सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से एम्स में निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थी| दिल्ली और हरियाणा सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी श्रद्धांजलि देने के लिए सुषमा के आवास पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेता परिवार से मिलकर भावुक हो गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुषमा को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, बाबा रामदेव, भाजपा सांसद हेमा मालिनी, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, दिल्ली के ले.गवर्नर अनिल बैजल, बसपा प्रमुख मायावती, कैलाश सत्यार्थी समेत कई हस्तियां पहुंचीं। राज्यसभा में भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई।

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि वे मुझे रक्षाबंधन पर याद आएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवपूर्ण अध्याय का अंत हो गया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज उनके जाने से बड़ी विपदा भारत के राजनीतिक क्षेत्र में आ खड़ी हुई है, जो लंबे समय तक भर नहीं पाएगी। देश उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा।’’


Create Account



Log In Your Account