Thursday, 23 January 2025, 9:46:21 am

भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने ग्रुप ए में किया शामिल, युवराज,सहवाग लिस्टक से बाहर

रिपोर्ट: साभारः

मुंबई : युवराज सिंह,गौतम गंभीर,हरभजन सिंह,जहिर खान और वीरेंद्र सहवाग को एक और झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इन खिलाडियों को झटका देते हुए अनुबंधित खिलाडियों के लिस्टक से बाहर कर दिया है. बीसीसीआई ने आज 2014-15 के लिए नया लिस्ट‍ जारी किया है. इस लिस्टव में इन खिलाडियों को जगह नहीं दिया गया है. जबकि उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने नये अनुबंध के ग्रुप ए में शामिल किया है. भुवनेश्वर कुमार को सचिन तेंदुलकर की जगह ग्रुप में शामिल किया गया है. ज्ञात हो कि आगामी विश्व कप के लिए युवराज,सहवाग ,गंभीर,जहिर और हरभजन सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है. इन खिलाडियों को विश्व कप के लिए नहीं चुना जाना काफी निराशाजनक रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने अपने अनुबंधित खिलाडियों में इन्हें शामिल न करके इन्हेंि जोरदार झटका दिया है. * भुवी को बीसीसीआई ने चुना वर्ष का सर्वश्रेष्ठल क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार को इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठस क्रिकेटर को खिताब मिला है. बीसीसीआई ने भुवी को इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठश खिलाड़ी चुना है. ग्रुप ए में शामिल किया जाना भुवी के लिए यह वर्ष काफी सुखद साबित हुआ है. भुवी के लिए यह वर्ष का दूसरा सबसे बड़ा दोहफा रहा है. GRADE A M S Dhoni, Virat Kohli, Suresh Raina, R Ashwin & Bhuvneshwar Kumar. GRADE B Pragyan Ojha, M. Vijay, Cheteshwar Pujara, Ravindra Jadeja, Ishant Sharma, Shikhar Dhawan, Umesh Yadav, Rohit Sharma, Ajinkya Rahane, Ambati Rayudu & Md. Shami. GRADE C Amit Mishra, Varun Aaron, Wriddhiman Saha, Stuart Binny, Pankaj Singh, R. Vinay Kumar, Mohit Sharma, Dhawal Kulkarni, Parveez Rasool, Axar Patel, Manoj Tiwary, Robin Uthappa, Karn Sharma, Sanju Samson, Kuldeep Yadav & K L Rahul.


Create Account



Log In Your Account